गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट में वालिया हेल्थकेयर का विजयी आगाज

 

  • उद्घाटन मैच में ट्राइडेंट को 5 विकेट से हराया, अमन कुमार विश्वकर्मा बने मैन ऑफ द मैच

कानपुर, 20 मई। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा सोमवार से स्व. नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। डीएवी ग्राउंड पर खेले गए उद्घाटन मैच में वालिया हेल्थकेयर ने ट्राइडेंट को 5 विकेट से मात दी। ट्राइडेंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में वालिया हेल्थकेयर ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वालिया हेल्थकेयर की ओर से अमन कुमार विश्वकर्मा ने सर्वाधिक 41 रनों की पारी खेली, वहीं राजा निगम ने भी 26 रन का योगदान दिया।

वालिया हेल्थकेयर की ओर से अमन कुमार विश्वकर्मा मैन ऑफ द मैच चुने गए, जिन्हें एक हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी वीरेंद्र शुक्ला द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मो याकूब, पंकज तिवारी (पूर्व रणजी खिलाड़ी), रवि सक्सेना, सुधीर श्रीवास्तर (दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी) के अतिरिक्त संजीव शर्मा, राहुल, अश्वनी कुमार और जानी भाई उपस्थित रहे। प्रतियोगिता सचिव एहसान इमराने आए हुए अतिथियों और खिलाड़ियों का स्वागत व धन्यवाद किया।

Leave a Comment