- महिला मैत्री क्रिकेट मैच में केसीए-ब्लू को 6 विकेट से हराया
कानपुर, 15 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सप्रू मैदान पर एक महिला मैत्री क्रिकेट मैच केसीए-ब्लू एवं केसीए-रेड के मध्य आयोजित किया गया, जिसमें केसीए रेड 6 विकेट से विजई रहा।
केसीए-ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाये, जिसमें एकता सिंह (51 नाबाद), बबीता यादव (21) और शिवी सिंह (20) ने आकर्षक पारियां खेली। अनुपम राजपूत ने 22 पर 3, सोती ठाकुर ने 27 पर 3 एवं रिद्धी सिंह ने 30 रन पर 2 विकेट झटके। प्रतिउत्तर में केसीए-रेड नें तृप्ति सिंह (111 नाबाद) एवं निशा वर्मा (20 रन) की बदौलत विजय लक्ष्य 26.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। एंजलीना वर्मा ने 26 रन पर 2 विकेट हासिल किए।