नीलेश के शतक से केसीए-‘सी’ विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • अंडर 19 ट्रायल मैच में केसीए एफ ने केसीए जी को 14 रन से हराया

कानपुर, 25 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित अण्डर-19 ट्रायल मैच के अन्र्तगत खेले गये मैचों में केसीए सी ने नीलेश कौल के शतक की मदद से केसीए बी को 65 रन से हरा दिया। वहीं एक अन्य मैच में केसीए एफ ने केसीए जी को 14 रन से मात दी।  

कानपुर साउथ-ए मैदान में केसीए ‘सी’ ने पहले खेलते हुए 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 225 रन बनाए। नीलेश कौल ने शानदार 101 रन की पारी खेली, जबकि आशुतोष कुशवाहा ने 42 एवं करन ने 21 रन का योगदान दिया। आर्यन पाल ने 38 पर 3, कार्तिकेय मिश्रा ने 23 पर 2 एवं आदित्य शुक्ला ने 39 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में केसीए ‘बी’ की टीम 33.2 ओवर में 160 रन पर ऑल आउट हो गई। आशुतोष साहू ने सर्वाधिक 33 एवं सार्थक लोहिया ने 31 रन रन बनाए। अंश कटियार ने 13 पर 3 एवं अमन पाण्डे ने 16 रन पर 2 विकेट झटके। 

एचएएल मैदान पर केसीए ‘एफ’ ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन का स्कोर बनाया। रितिक सोनकर ने 42, रंधीर यादव ने 40, शौर्यप्रताप सिंह ने 21, देवेश त्रिपाठी ने 21, विकास यादव ने नाबाद 62 एवं प्रभाकर दुबे ने नाबाद 20 रन बनाए। सत्यम ने 17 पर 2, रोहित मौर्य ने 20 पर 2, सुयश तिवारी ने 35 पर 2 एवं राघव साहू ने 52 रन पर 2 विकेट लिए। केसीए ‘जी’ 40 ओवर में बड़ी मशक्कत के बाद भी 5 विकेट पर 224 रन ही बना सका। शिवा राजपूत ने 39, अभिनव कठेरिया ने 37, सूयांश त्रिपाठी ने 27 एवं सक्षम कुशवाहा ने नाबाद 42 रन बनाए। प्रभाकर दुबे ने 21 पर 1 एवं युवराज सिंह ने 24 रन पर 1 विकेट लिया। 

Leave a Comment