वेद के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत एक विकेट से जीता डीआरसीसी

 

  • सरसौल स्टार को दी शिकस्त, वेद तिवारी ने बनाए 32 रन और झटके 3 विकेट

कानपुर, 24 अप्रैल। डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले डीएवी ग्राउंड पर आयोजित की जा रही डॉ नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में बुदवार को डीआरसीसी ने सरसौल स्टार को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से मात दे दी। जीत में महत्वपूर्ण 32 रन और 3 विकेट लेने वाले डीआरसीसी के वेद तिवारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सरसौल स्टार की टीम ने उदित प्रताप सिंह के 75 रन और अमित तिवारी के 31 रनों की मदद से 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाए। डॉ. फहीम और वेद तिवारी ने 3-3 विकेट लिए। इसके जवाब में डीआरसीसी ने वेद तिवारी के 32 और यादवेंद्र कुमार यादव के 30 रनों के महत्वपूर्म योगदान की मदद से 24.5 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सरसौल की ओर से मो. फरहान ने 3 और सागर चौरसिया ने एक विकेट हासिल किया।

Leave a Comment