कानपुर, 09 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत एस०सी०जी०, जाजमऊ मैदान पर खेले गए ‘सी’ डिवीजन के सुपरलीग मुकाबले में फ्रेन्डस स्र्पोटिंग ने शैलेन्द्र कुमार (76 रन नाबाद) एवं शरत पाण्डे ( 8 रन पर 3 विकेट) की बदौलत सिटी क्लब को 74 रनों से पराजित कर दिया ।
फ्रेन्डस स्र्पोटिंग ने 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 168 रन बनाए। पारस कुमार ने 47 एवं शैलेन्द्र कुमार ने 76 रन नाबाद बनाए। हार्दिक भाटिया ने 26 पर 4 एवं राजेश राजपूत ने 31 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सिटी क्लब की टीम 19.1 ओवर में 94 रन पर ऑल आउट हो गई। राजेश राजपूत ने 17 एवं समर गांधी ने 11 रन नाबाद का योगदान दिया। भरत पाण्डे ने 8 पर 3, नीरज यादव ने 23 पर 2 एवं सन्नी ने 28 रन पर 2 विकेट चटकाए।