अब स्पोर्ट्स कॉलेजेज के लिए कुशल खिलाड़ियों का चयन करेंगे कानपुर के नरेंद्र

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • उ०प्र० स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी ने गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में चयन हेतु नामित किया मुख्य चयनकर्ता

कानपर, 7 अप्रैल। कानपुर के दिग्गज कोच और सर्विसेज के पूर्व रणजी खिलाड़ी नरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज के खिलाड़ियों के चयन हेतु मुख्य चयनकर्ता नामित किया गया है। नरेंद्र ने रविवार को इस पद की जिम्मेदारी का भी निर्वहन शुरू कर दिया। उन्होंने रविवार को लखनऊ में गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु खेल क्रिकेट की मुख्य चयन परीक्षा में खिलाड़ियों के कौशल को परखा। यह चयन प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रहेगी।

उ०प्र० स्पोर्ट्स कालेजेज सोसाइटी, लखनऊ (खेल विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा वित्त पोषित) की प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार सेठी द्वारा जारी पत्र के अनुसार नरेंद्र सिंह को गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज सैफई में सत्र 2024-25 में कक्षा-6 में प्रवेश हेतु खेल क्रिकेट की मुख्य चयन परीक्षा के लिए मुख्य चयनकर्ता नामित किया गया है। पत्र में नरेंद्र से नियत तारीख को लखनऊ में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। 

नरेंद्र कानपुर और उत्तर प्रदेश क्रिकेट में एक जाना पहचाना नाम हैं। सर्विसेज के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद उन्होंने कानपुर को अपना ठिकाना बनाया और विभिन्न स्कूलों और यूपीसीए की टीमों को कोचिंग प्रदान की। फिलहाल वह कानपुर में नरेंद्र सिंह क्रिकेट एकेडमी चला रहे हैं और उनके सिखाए हुए कई खिलाड़ी प्रदेश और देश को जूनियर टीमों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। नरेंद्र ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

 

भवनिष्ठ,

Leave a Comment