- कानपुर बैडमिंटन अकादमी में प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी गौरी चौधरी ने खिलाड़ियों को नयी तकनीक व महत्वपूर्ण गुण बता कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन
कानपुर, 1 अप्रैल। जिला बैडमिंटन संघ के द्वारा रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स स्टेडियम मे चल रही कानपुर बैडमिंटन अकादमी मे कानपुर की प्रख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी व 9 बार राष्ट्रीय गेम मैं उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली गौरी चौधरी के द्वारा खिलाड़ियों को नयी तकनीक व महत्वपूर्ण गुण बता कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कानपुर बैडमिंटन संघ का यह प्रयास बैडमिंटन प्रतिभाओं को पहचान कर योग्य राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण देकर कानपुर के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय फलक तक चमकने का अवसर प्रदान करने की दिशा में किया गया प्रयास है जिसके परिणाम शीघ्र ही दिखाई देने लगेंगे। इस मौक़े पर कानपुर ज़िला बैडमिंटन संघ के वाईस चेयरमैन व कानपुर ज़िला बैडमिंटन अकाडमी के हेड कोच पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सुशील गुप्ता व ज़िला बैडमिंटन संघ के एक्ज़ीक्यूटिव सेक्रेटरी आशुतोष सत्यम झा, सौरभ श्रीवास्तव, अनुज कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।