प्रथम स्पार्क कप महिला 7 ए साइड क्रिकेट आज से

 

कानपुर, 26 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं स्पार्क क्लब द्वारा नगर में पहली बार महिला खिलाडियों के लिये 7 ए साइड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार से किया जा रहा है। पालिका स्टेडियम में होने जा रही प्रतियोगिता में के सी ए से पंजीकृत कुल 40 खिलाडियों के बीच से 8 प्लेयर की 5 टीमें बनाकर प्रत्येक टीम के बीच 2-2 मैच कराए जाएंगे। 2 सर्वोच्च स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पहली बार किसी प्रतियोगिता में महिला स्कोरर स्कोरिंग की भूमिका निभाएगी। यह जानकारी के. सी. ए. सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी है। 

Leave a Comment