खो खो ट्रायल में 35 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

 

  • खेल निदेशालय द्वारा माती स्पोर्ट्स स्टेडियम कानपुर देहात में 6 से 8 मार्च तक होने वाली राज्य स्तरीय को को प्रतियोगिता के लिए जिला टीम का ट्रायल

कानपुर, 2 मार्च। खेल निदेशालय द्वारा माती स्पोर्ट्स स्टेडियम कानपुर देहात में 6 से 8 मार्च तक होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता के लिए शनिवार को जिला खो खो टीम का चयन छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय (सी एस जे एम यूनिवर्सिटी) में किया गया जिसमे जिला के 35 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर जिला खो खो संघ के सचिव अजय शंकर दीक्षित और चयनकर्ता आनंद सोनकर रोहित सोनकर, असवानी, हर्ष सक्सेना, सौरभ, वंशिका, कोस्की आदि लोगो उपस्थित हुए।

Leave a Comment