CSJMU की छात्रा सना ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • इटानगर में आयोजित प्रतियोगिता के तहत 76 किलो वर्ग में हासिल किया पदक

कानपुर, 21 फरवरी। छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कानपुर की छात्रा सना अंसारी ने इटानगर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में वेटलिफ्टिंग (76 kg) वूमेन कैटेगरी में कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता 17 से 29 फरवरी 2024 तक असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के 7 राज्यों में आयोजित की जा रही है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए छात्रा सना एवं उनके कोच सर्वेंद्र सिंह और यूनिवर्सिटी कंटिंजेंट मैनेजर तेजेन्द्र वीर शर्मा को हार्दिक बधाई दी। प्रोफेसर पाठक ने कहा कि सना अंसारी की उपलब्धि ने उनके समर्पण को ही नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भी जाहिर किया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति की पुनः घोषणा की जिस मुख्य मोटो यूनिवर्सिटी में आइये और खेलिए हम आपको बेस्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटी प्रदान करेंगे है। उन्होंने कहा कि खेल निति के अनुसार, हम आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को योग्यता के हिसाब से पुरस्कृत करेंगे। उन्होंने अच्छे खिलाड़ियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण सुविधा, किराया, यूनिफार्म (किट) एवं नवीन उपकरणों को मुहैया करवाने में पूरी मदद प्रदान कराने का आश्वासन दिया।इसी के साथ क्रीड़ा विभाग की उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई प्रदान की।

Leave a Comment