गेंद और बल्ले की जंग के बीच क्रेजी क्लब ने दर्ज की 5 विकेट की जीत

 

 

  • पटेल, केजी रेजर एवं मयूर मिराकिल्स विजयी

कानपुर 18 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के अन्तर्गत रविवार को खेले गए मैच में क्रेजी रेंजर ने राहुल के हरफनमौला खेल की मदद से के आर एस एकादश को 5 विकेट से हराया।

सप्रू मैदान पर पहले खेलने उतरी के आर एस एकादश की टीम ने हिमांशु सक्सेना के 87, राहुल यादव के 35 एवं पुष्कर श्रीवास्तव के 28 रनों की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट पर 203 रन बनाए। भरत पाडे ने 27 पर 2 एवं राहुल ने 45 पर 2 विकेट लिए। जवाब में क्रेजी रेंजर ने प्रबल केसरवानी के 66, अभिषेक यादव के 62, यश अरोरा के 23 एवं राहुल के नाबाद 43 रनों की मदद से 29.4 ओवर में 5 विकेट पर 206 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सत्येन्द्र यादव ने 26 पर 5 विकेट लिए, लेकिन वो क्रेजी को रोक नहीं पाए। राहुल को उनके खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

आईआईटी मैदान पर पटेल प्रापर्टीज ने बेहद रोमांचक मैच में स्पार्क इंटरनेशनल पर 10 विकेट से विजय हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 5 विकेट पर 217 रन बनाए। अयलान सिद्दीकी ने 31, मनिंदर सिंह ने 20 एवं गौरव पाठक ने नाम 125 रन बनाए। आर्यन सिंह ने 38 पर 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्क इन्टरनेशनल की टीम 29.4 ओवर में 199 रन पर ढेर हो गई। अखिलेश ने 54, सलमान ने 45, जहीरूद्दीन 35 एवं मनीष ने 24 रन बनाए। हरजीत सिंह ने 15 पर 5 विकेट झटके। गौरव पाठक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रामलखन भट्ट मैदान पर मयूर मिराकल्स ने रेनू ब्राडबैंड को 3 विकेट से हरा दिया। रेनू ब्राडबैंड ने 30 ओवर में सभी विकेट खोकर 224 रन बनाए। वैभव पांडे ने 60, श्याम कुमार ने 42 एवं श्रीकांत ने 25 रन बनाए। राम सिंह ने 34 पर 4 एवं नसीरुद्दीन ने 45 पर 2 विकेट। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 29 ओवर में 7 विकेट पर 225 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।अंकुर पान्डे ने 56, अमन यादव ने 35, रौनक सिंह ने 35, इन्द्र भूषण ने 29 एवं रहमान ने नाबाद 29 और वैभव पान्डे ने 41 पर 4 एवं अंकुल जैन ने 37 पर 2 विकेट लिए। राम सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। 

Leave a Comment