डीआरसीसी ने सिविल को 63 रन से हराया

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

कानपुर। डॉ वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के द्वारा आयोजित नागेंद्र स्वरूप मेमोरियल क्रिकेट लीग में मंगलवार को डीआरसीसी ने सिविल को 63 रन से हरा दिया। डीएवी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में डीआरसीसी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 155 रन बनाए। फैजल ने 37 और दीप ने 29 रन बनाए। मो फुरकान अबलम ने 4 और निहाल ने 1 विकेट लिया। इसके जवाब में सिविल की टीम 18 ओवर में 92 रन पर ऑल आउट हो गई।सूरज यादव ने  19 और सत्यम सिंह ने 18 रन का योगदान दिया। डॉ फहीम, वेद तिवारी और नूरुद्दीन ने 2-2 विकेट झटके। फैजल को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment