सौरभ के शतक और अयमान के खेल से पटेल प्रॉपर्टीज की बड़ी जीत

 

  • संडे लीग स्पार्क ट्रॉफी में पैंथर और क्रेजी रेंजर भी विजयी

कानपुर, 04 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) में रविवार को खेले गए मैचों में पटेल प्रापर्टीन, पैंथर एवं क्रेजी रेंजर विजयी हुए। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए मुकाबले में पटेल प्रापर्टीज ने सौरभ प्रताप के शतक की मदद से केआरएस इलेवन को 84 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पटेल प्रापर्टीज ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 264 रन बनाए। अयमान सिद्दीकी ने 62, सौरभ प्रताप ने नाबाद 106 एवं शुभ ने नाबाद 49 रन बनाए। चन्द्रभान ने 36 पर 2 विकेट लिए। जवाब में केआरएस एकादश की टीम 27.5 ओवर में 180 रन पर ऑल आउट हो गई। पुष्कर श्रीवास्तव ने 36, राजीव मिश्रा ने 33, योगेन्द्र मिश्रा ने 21 एवं नवीन शुक्ला ने नाबाद 34 रन बनाए। अयमान ने 35 पर 4, मनिंदर ने 4 पर 2 एवं सौरभ ने 35 पर 2 विकेट झटके। सौरभ प्रताप (पटेल प्राण्टीन) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

एचएल मैदान पर पैंथर इलेवन ने मयूर मिराकिल्स को 5 विकेट से हराया। मपूर मिराकिल्स ने 30 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए। सौरभ सिंह ने 47, अमन यादव ने 34 एवं अंकुर पांडे ने नाबाद 32 रन बनाए। शिवप्रताप ने 21 पर 4 एवं समन्वय दीक्षित ने 42 पर 2 विकेट चटकाए। जवाब में पैंथर एकादश ने 27.5 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की। सुरिंदर पाल ने 65, समन्वय ने नाबाद 48 एवं हसीन ने नाबाद 25 रन बनाए। आशीष साहू ने 11 पर 2 विकेट लिए। शिवप्रताप (पैथर एकादश) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। 

आईआईटी जिमखाना मैदान पर क्रेजी रेंजर में मेडेक्स एकादश को 4 विकेट से शिकस्त दी। मेडेक्स ने 30 ओवर में 8 विकेट पर187 रन बनाए। जीतेन्द्र दीक्षित ने 93 एवं शेख मुश्ताक ने 20 रन बनाए। देवेन्द्र सिंह ने 28 पर 3 एवं राहुल ने 33 पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में क्रेजी रेंजर ने 28.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए और मैच पर कब्जा जमाया। अभिषेक यादव ने 68 एवं प्रबल केसरवानी ने नाबाद 63 रन बनाए। शेख मुश्ताक ने 38 पर 4 विकेट झटके। प्रबल केसरवानी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

वर्षा से बाधित मैच में तरुण एथलेटिक्स विजयी

केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत आईआईटी मैदान पर खेले गए ए डिवीजन मैच में वर्षा के बावजूद तरुण एथलेटिक्स ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। आईआईटी कानपुर ने 39.2 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। निखिल ने 42 एवं अकुर चौधरी ने 23 रन बनाए। ईशान मिश्र ने 14 पर 5 एवं अभिषेक ने 24/2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी तरुण एथलेटिक को बारिश के कारण संशोधित लक्ष्य मिला जिसे उसने 30 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया। सुयश सिंह ने 41 एवं मो शहबाज ने 21 रन बनाए। हरिओम ने 34 पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment