- के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में कानपुर ईगलेट, नेशनल क्लब, रोवर्स क्लब और पैरामाउंट क्लब ने भी जीत दर्ज की
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गये मैच में गांधी ग्राम ने संदीप मौर्य के नाबाद 105 रनों की पारी और 2 विकेट की बदौलत एवरो क्लब को 9 विकेट से हराया। चन्द्रा मैदान मन्धना में एवरो क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 9 विकेट पर 164 रन बनाए। उत्कर्ष यादव ने 46, साहिल मिश्रा ने 23 एवं अविरल रावत ने 17 रन का योगदान दिया। प्रिन्स सोनी ने 37 पर 3 एवं संदीप मौर्य ने 25 रन पर 2 विकेट लिए।इसके जवाब में गांधीग्राम ने 25.2 ओवर में 1 विकेट पर 165 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। अंकित मौर्य ने 27, संदीप मौर्य ने नाबाद 105 रन एवं सलमान खुर्शीद ने नाबाद 21 रन बनाए। अविरल रावत ने 27 रन पर 1 विकेट झटका।
एच०बी०टी०यू० मैदान पर कानपुर ईगलेट ने एच0बी0टी0यू0 को 131 रनों से मात दी। कानपुर इगलेट ने 28 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए। सौरभ वर्मा ने 25 एवं सत्यप्रकाश ने 104 रन नाबाद बनाए, उज्जवल सोनकर ने 23 रन पर 1 विकेट लिया। एच0बी0टी0यू0 की टीम 18.2 ओवर में 43 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिसार अग्रहरि ने 14 एवं निखिल यादव ने 10 रन बनाए। हसन रजा ने 14 पर 5 एवं मो० रजा ने 3 रन पर 3 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-बी मैदान पर नेशनल क्लब ने सेठ आनन्दराम जयपुरिया को 122 रन से हराया। नेशनल क्लब ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बनाए। कृष्ण पाण्डे ने 95 एवं देवप्रताप सिंह ने 36 रन बनाए। शिवांश जायसवाल ने 32 पर 2 एवं मो हदी अब्बासी ने 44 रनप र 2 विकेट लिए। जवाब में सेठ आनन्दराम जयपुरिया की टीम 29 ओवर में 102 रन पर ऑल आउट हो गई। अरून दत्ता ने 33 रन बनाए। वहीं भव्य अग्रवाल ने 30 पर 4, दिवाकर सिंह ने 14 पर 3 एवं उदित श्रीवास्तव ने 14 रन पर 2 विकेट झटके।
सर पदमपत सिंहानिया मैदान पर रोवर्स क्लब ने एस०पी०एस०एस०ए० को 107 रनों से शिकस्त दी। रोवर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट पर 279 रन बनाए। रिषभ राय ने 62, पंकुल कुमार ने 33, फैज अहमद ने 32, कामिल खान ने 23 एवं अभिषेक यादव ने 91 रन बनाए। अभयराज यादव ने 30 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में एस०पी०एस०एस०ए० 30 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गया। शुभांकर सिंह ने 38, शुभम गुप्ता ने 33, रोहन वर्मा ने 31 एवं भव्य तिवारी ने 21 रन बनाए। नूरैन अली ने 39 पर 6 एवं रिषभ राय ने 34 रन पर 2 विकेट झटके।
राम लखन भट्ट मैदान पर पैरामाउंट क्लब ने किंग्स इलेवन पर 4 विकेट से जीत हासिल की। किंग्स इलेवेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए। सूरज वर्मा ने 19 एवं सक्षम अवस्थी ने 18 रन बनाए। हिमांशु मिश्रा ने 9 रन पर 4 एवं विकास दुबे ने 6 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में पैरामाउण्ट क्लब ने 19 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम ने 31, मो०मुहीब ने 26 एवं हिमांशु मिश्रा ने 23 रन बनाए। अभिनव देव ने 26 पर 2 एवं अंशुमन ने 12 रन पर 1 विकेट किया।