- ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग कप क्रिकेट टूर्नामेंट
कानपुर। ऑल इंडिया मीडिया प्रीमियर लीग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मेजबान लखनऊ ने अपने तीनों मुकाबले जीतकर चैम्पियन बना। वहीं, कानपुर ने प्रयागराज को एकतरफा मुकाबले में रौंदकर बेहतर रनऔसत के आधार पर प्रतियोगिता का उपविजेता बनने का खिताब हासिल किया। चंडीगढ़ की टीम तीन अंक हासिल करके टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, शानदार प्रदर्शन के चलते कानपुर के वैभव शुक्ला को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। मोहम्मद उवैस को टूर्नामेंट सर्वाधिक छक्के लगाने पर पांच हजार का चेक प्रदान किया गया।
रविवार को खेले गए मुकाबले में कानपुर ने प्रयागराज को सात विकेट से हराया। प्रयागराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन कानपुर की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 15 ओवर में महज 89 रनों पर ढेर हो गई। देवेन्द्र राय (13), पवन पटेल (10) और अनुराग द्विवेदी (10) ही कुछ संघर्ष कर सके। वैभव शुक्ला ने 11 रन देकर तीन खिलाड़ियों का शिकार किया। शिवलाल, पंकज श्रीवास्तव, रतीश त्रिवेदी एवं आकाश चौधरी ने एक-एक विकेट लिए। कानपुर के शानदार क्षेत्ररक्षण के चलते प्रयागराज के तीन बल्लेबाज रन आउट भी हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की टीम ने वैभव शुक्ला के तेजतर्रार के 41, आलोक अवस्थी के 12 एवं विवेक त्रिपाठी के 10 रनों की मदद से 9.2 ओवर में महज 3 विकेट पर 90 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रयागराज के अनुराग द्विवेदी ने 20 रन देकर दो खिलाड़ियों को आउट किया।
वहीं, गुरु गोविन्द सिंह स्पोट् र्स कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ ने चंडीगंढ़ की टीम को 7 विकेट से हराकर विजेता ट्रॉफी हासिल की। चंडीगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 13.4 ओवर में महज 73 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम ने 10.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अभिनव शुक्ला को शानदार प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया। अभिनव ने 32 रन बनाने के साथ दो खिलाड़ियों को आउट भी किया था।