- रामलीला पार्क इंदिरा नगर में इंद्रा शटलर्स द्वारा केडीबीए के सहयोग से चल रहे चार दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन
कानपुर। रामलीला पार्क इंदिरा नगर में इंद्रा शटलर्स द्वारा केडीबीए के सहयोग से चल रहे चार दिवसीय (25 दिसंबर से 28 दिसंबर) बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन बहुत हर्षोल्लास से हुआ। अंडर 11 बालक वर्ग में कंदर्प खत्री ने शार्दुल खत्री को 21-11, अंडर 11 बालिका वर्ग में अपेक्षा कठेरिया ने आतिशी विश्वकर्मा को 21-10 से, अंडर 15 बालक एकल वर्ग में अयान गर्ग ने लावण्य अरोड़ा को 30-22 से, अंडर 15 बालक डबल्स वर्ग में आदित्य गहोई और आयुष कुमार ने हन्नन अली और श्रियांश रंजन की जोड़ी को रोमांचक मुकाबले में 30-28 से, अंडर 15 बालिका सिंगल्स वर्ग में अदिति कटियार ने सिद्धि झा को 30-11 से, अंडर 15 बालिका डबल्स में अदिति और परिधि की जोड़ी ने सिद्धि और सलोनी की जोड़ी को 30-15 से, अंडर 19 बालक सिंगल्स में ईशान श्रीवास्तव ने सत्यम कटियार को 30-14 से, अंडर 19 बालक डबल्स में आदित्य और यश की जोड़ी ने ईशान और अयान की जोड़ी को 30-25 से, अंडर 19 बालिका सिंगल्स में श्रीयांशी रंजन ने दिशा यादव को एकतरफा मुकाबले में 21-5 से, अंडर 19 बालिका डबल्स में इशिका और जानवी की जोड़ी ने दिशा और श्रेयांशी को 30-17 से, अंडर 35 पुरुष सिंगल्स में अखिलेश ने नमनजीत को 21-11 से, अंडर 35 पुरुष डबल्स में ऋषभ कुमार और ऋषभ ओमर की जोड़ी ने एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में सोहन और कंदर्प खत्री को 30-28 से, अबव 55 सिंगल्स में विजय कुमार ने विजय कुमार दीक्षित को 21-5 से और अबव 55 डबल्स मुकाबले में विजय दीक्षित और विजय कुमार ने देवेंद्र सिंह और सुनील मिश्र को 2-1 सेट से हराकर खिताब जीता। सभी विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने प्रदान किया। खेल उन्नयन के लिए किए गए प्रयास हेतु विधायक नीलिमा कटियार ने इंद्रा शटलर्स को बधाई एवम धन्यवाद दिया। पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में प्रायोजक त्रिभुवन पैलेस से राहुल त्रिपाठी, डा. आशीष भारती चंद्रा फिजियोथेरेपी से, आशीष पाठक ऋषिता मेडिकल से, डा के बी ब्लू वर्ल्ड स्कूल से, मुकुल श्रीवास्तव और एडुबेस से कौशल यादव जी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में केडीबीए के आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, कमलेश यादव का सहयोग रहा। कार्यक्रम में शैलेंद्र अग्रवाल, आशुतोष दुबे, कमल साहिनी, दिव्यांशु, शिवम त्रिपाठी, शिवम अग्निहोत्री, वेदांश, डा.अश्विनी तिवारी आदि उपस्थित रहे।