कानपुर। ग्रेपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा ग्रेपलिंग इंडियन ओपन प्रतियोगिता का आयोजन 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ऋषि कुल इंटरनेशनल ऑडिटोरियम सोनीपत हरियाणा में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शहर के सुनील चतुर्वेदी और दुर्गेश्वर श्रीवास्तव को निर्णायक के लिए चुना गया है। सुनील चतुर्वेदी को निर्णायक के साथ-साथ कार्यक्रम संयोजन की अतिरिक्त जिम्मेदारी फेडरेशन की ओर से दी गई है। ग्रेपलिंग इंडियन ओपन प्रतियोगिता में लगभग 25 राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। निर्णायकों के चयन होने पर ग्रेपलिंग एसोसियेशन ऑफ कानपुर के अध्यक्ष डॉ.आलोक श्रीवास्तव व यूपी ग्रेपलिंग संघ के सचिव रविकांत मिश्रा ने शुभकामनाएं दी हैं।