कानपुर। मंगलवार को श्रीराम एजूकेशन सेन्टर, बी-ब्लॉक पनकी, कानपुर में जूनियर कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर पाँच तक के बच्चों का वार्षिक खेलकूद दिवस समारोह का रंगारंग आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण कुमार पाण्डेय ने मशाल जलाकर वार्षिक खेल दिवस का शुभारम्भ किया। जिसमें छोटे बच्चों की 60 मीटर, 100 मीटर रेस, सैक रेस, रिंग रेस का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही ताइक्वांडो, जिमनास्टिक तथा स्केटिंग जैसे शारीरिक कौशल का भी प्रदर्शन बच्चों द्वारा किया गया। साथ ही बच्चों के माता-पिता ने खेल का आनन्द उठाया और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव गर्ग (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), श्री रामलीला सोसाइटी (रजि0), परेड, कानपुर उपस्थित रहे जिन्होंने विजयी बच्चों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए।
तस्वीरों में वार्षिक खेलकूद की झलक👇