- मास्टर्स गेम्स में शुआट की बीपीएड विभाग की एचओडी ने लिया हिस्सा, पदक जीत बढ़ाया शुआट का मान
- दो स्वर्ण, दो रजत पदक जीत हौसले को बरकरार रखा
प्रयागराज। कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों। इस कथन को दो गोल्ड, दो सिल्वर मैडल हासिल कर चरितार्थ किया है सैम हिंगबाट्म यूनिवर्सिटी एग्री कल्चर ऑफ इलाहाबाद के बीपीएड विभाग की एचओडी डॉ सुनीता बी जॉन ने।
बताते चलें शुआट यूनिवर्सिटी की एचओडी डॉ सुनीता बी जॉन ने 15 से 17 दिसंबर 2023 तक अक्षरधाम स्पोर्ट्स विलेज, दिल्ली में आयोजित तीसरे खेलो मास्टर्स गेम्स में भाग लिया जिसमे इन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड और 4 x 100 मीटर रिले दौड़ में गोल्ड, लंबी कूद में सिल्वर और ट्रिपल जंप में सिल्वर मैडल हासिल करते हुए प्रयागराज मंडल और शुआट युनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है। शुआट युनिवर्सिटी में वेतन ना मिलने के कारण लगभग बंद हो गई जिसकी वजह से डॉ सुनीता बी जॉन का जीवन बेहद मुफलिसी में गुजर रहा है। एचओडी सुनीता बी जॉन और उनके पति शुआट यूनिवर्सिटी में ही अलग अलग विभाग में कार्यरत है। लेकिन वेतन ना मिलने से दैनिक जीवकोत्पार्जन में काफी समस्या आ रही है। लेकिन फिर भी सुनीता बी जॉन कुछ कर गुजरने की इच्छा लेकर खेलने गई और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चार पदक अर्जित कर हौसले को बरकरार रखा। वहीं सुनीता की दो बेटियां एंजल और एशलीन भी लगातार ग्रेपलिंग खेल की राष्ट्रीय व राजकीय प्रतियोगिता में कई पदक अर्जित कर चुकी हैं।