- 22 दिसंबर को कानपुर विश्विद्यालय स्टेडियम में 8वीं डिस्ट्रिक्ट ऐथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर। कानपुर एथलेटिक्स 22 दिसंबर को कानपुर विश्विद्यालय स्टेडियम में 8वीं डिस्ट्रिक्ट ऐथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। पूरे भारत में सिर्फ NID JAM इकलौती प्रतियोगिता है जिसमें डिसट्रिक्ट में चयन के आधार पर राष्ट्रीय ऐथलेटिक प्रतियोगिता में खेलने का अवसर प्राप्त होता है। इस बार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया, NID JAM राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अहमदाबाद गुजरात में जनवरी माह में आयोजित कर रहा है। कानपुर ऐथलेटिक के सचिव डा. देवेश दुबे ने बताया कि एथलेटिक खिलाड़ियो को राष्ट्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता में भाग लेने का इससे अच्छा अवसर नहीं मिल सकता। डा. देवेश ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ी कंपटीशन डायरेक्टर मोहित दुबे (O.E.F Inter Collge) से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में इवेंट व वर्ग
U-14 Boys & Girls
Events- 60m, 200m, 600m, Long Jump, Shot Put
U-16 Boys & Girls
Events – 100m, 200m, 400m, 800m, Long Jump, Shat Pat, Dincus Throw
U-18 Boys & Girls
Events –100m, 200m, 400m, duom, Long Jump, shot Put, Discus Throw