- गोरखपुर में 15 दिसंबर से होने वाली अंतर मंडलीय महिला स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए कानपुर टीम घोषित
कानपुर। गोरखपुर में 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित होने जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतर मंडलीय महिला स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए गुरुवार को ग्रीनपार्क में ट्रायल के बाद कानपुर मंडल की महिला टीम सचिव अजीत सिंह के द्वारा घोषित कर दी गई। टीम में कानपुर की अंकिता पोद्दार को कप्तान बनाया गया है। टीम में 16 सदस्यों का चयन किया गया है, जबकि 4 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय में रखा गया है।
टीम इस प्रकार है
आराधना जैसवाल
सानिया रफीक
आराध्या यादव
शिवांगी तिवारी
अंकिता पोद्दार (कप्तान)
स्वाति नट
प्रिया नट
खुशबू
रिंकल पोद्दार
प्रगति पाल
मेघा दुबे
अदिति दुबे
अंकिता पाल
राज नंदिनी
काजल राजपूत
मानसी
स्टैंड बाय
मुस्कान मिश्रा
रुचि झा
सिमरन नागर
सोनम निषाद
टीम मैनेजर/ कोच: देव बहादुर