ग्रेजुएट, प्रिन्स एवं भारत क्लब विजयी

 

 

 

  • के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मुकाबलों में दिखा रोमांच

कानपुर, 13 दिसम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियएशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मुकाबलों में ग्रेजुएट, प्रिन्स एवं भारत क्लब विजयी रहे। ग्रेजुएट क्लब की टीम के सी सी क्लब के खिलाफ 6 विकेट से विजयी रही तो प्रिन्स क्लब ने बी वी एस क्लब को 60 रनों से हराया। वहीं प्रिन्स क्लब की टीम फ्रेंड्स यूनियन के खिलाफ 60 रनों से विजयी हुई।

दृव्यकुमार ने 63 रन बने, जबकि बिलाल फिरोज ने 16 पर 3, शुभांशु ने 15 पर 2 एवं आशीष जायसवाल ने 33 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में ग्रेजुएट क्लब ने 29.2 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। तन्मय त्रिपाठी ने 48, देवाशीष ने 25 एवं शुभांश ने 30 रन नाबाद बनाए। सूर्य प्रताप सिंह ने 24 रन पर 2 विकेट लिए।

चित्रा मैदान में प्रिन्स क्लब ने 31.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 185 रन बनाए। करन पाल ने 64 एवं विनीत नागर ने 50 रन बनाए, वहीं अभिनव सिंह ने 31 पर 2, राज सिंह ने 36 पर 2 एवं सुयश साहू ने 39 रन पर 2 विकेट झटके। बी0वी0एस0 क्लब 28.1 ओवर में 125 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। आजाद सिंह ने 30 एवं अभिनव सिह ने 43 रन नाबाद बनाए, जबकि पंकज कुमार ने 13 पर 3 एवं अंकज कुमार ने 15 रन पर 3 विकेट लिए।

राहुल सप्रू मैदान पर भारत क्लब ने 37 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन बनाए। शिवा राजपूत ने 74, त्रिभुवन दीक्षित ने 49, अखिलेश सिंहने 23, विवेक बाजपेयी ने 22 एवं रोहित वर्मा ने 21 रन बनाए। सुनील कुमार यादव ने 40 पर 2 एवं विशेष कुशवाहा ने 42 रन पर 2 विकेट हासिल किया। जवाब ने फ्रेन्डस यूनियन 26.3 ओवर में 117 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिषेक कुमार ने 38 रन, विशेष कुशवाहा ने 30 एवं हर्ष मिश्रा 25 रन, दर्श उपाध्याय ने 21 पर 3, ज्ञानश राजावत ने 29 पर 3 एवं त्रिभुवन दीक्षित ने 7 रन पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment