- केडीएमए लीग में एक मैच में बने 3 रिकॉर्ड, नेशनल को झेलनी पड़ी सबसे बड़ी हार
कानपुर, 23 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग में गुरुवार को जेडी क्लब के युवराज सिंह ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड नाबाद 259 रन ठोंक दिए। इस तूफानी पारी की मदद से जेडी क्लब भी रिकॉर्ड करीब 450 रन बनाने में कामयाब रहा और उसने नेशनल क्लब पर रिकॉर्ड 369 रनों से जीत भी हासिल कर ली। इस रिकॉर्ड मैच का साक्षी बना कानपुर साउथ का बी मैदान। पहले बल्लेबाजी करते हुए जेडी क्लब ने युवराज सिंह की तूफानी पारी की बदौलत 40 ओवर में 4 विकेट पर 449 रन बनाए। युवराज के अलावा, अमन ने 96, जहीरूद्दीन ने 38 रन का योगदान दिया। नितिन कुमार ने 84 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में नेशनल क्लब की टीम 40 ओवर में 9 विकेट पर 80 रन ही बना सकी। यश तिवारी ने 17 रन बनाए। वहीं जहीरूद्दीन ने 5 पर 3, आर्यन उमराव ने 10 पर 3 एवं शुभम कुमार ने 2 रन पर 2 विकेट लिए।
एचएएल मैदान में खेले गए लीग के एक अन्य मैच में तरून क्लब ने सोनेट को 8 विकेट से हराया। सोनेट क्लब की टीम मात्र 10 ओवर में 91 रन पर ऑल आउट हो गई। अब्दुल अताफ खान ने 17 रन बनाए, जबकि अम्बिकेश्वर मिश्रा ने 25 पर 6 विकेट झटके और मो साहिम हसन ने 5 रन पर 2 विकेट लिए। तरून क्लब ने 14.5 ओवर में 2 विकेट पर 92 रन बनाकर जीत हासिल की। अंशुमन पाण्डे ने नाबाद 60 रन बनाए। आलोक साहू ने 18 रन पर 1 विकेट लिया।
दूसरी तरफ राहुल सप्रू मैदान पर अशोक ज्योति ने यूनिक क्लब को 6 विकेट से मात दी। यूनिक क्लब ने 36 ओवर में साभिनविकेत खोकर 196 रन बनाए। राहुल कुमार ने 64, मो रहमान ने 64 एवं मो उमर ने 20 रन बनाए। युवराज सिंह ने 18 पर 5, मनिन्दर सिंह ने 30 पर 2 एवं गुरविन्दर सिंह ने 41 रन पर 2 विकेट लिए। अशोका ज्योंति ने 26.5 ओवर में 4 विकेट पर 198 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। मनिन्दर सिंह ने 68, गुरविन्दर सिंह ने 44 एवं रिषभ मिश्रा ने 37 रन नाबाद बनाए। अंकुर तिवारी ने 36 रन पर 3 विकेट लिए।