अमित की तूफानी सेंचुरी ने सक्सेस को दिलाई बड़ी सक्सेस

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में जेम इलेवन को 109 रनों से हराया
  • अमित ने 75 गेंदों में 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से बनाए 131 रन 

कानपुर, 19 नवंबर। अमित यादव की तूफानी सेंचुरी की बदौलत रविवार को सक्सेस क्लब ने कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को जेम इलेवन पर 109 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए सक्सेस क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए। अमित यादव ने मात्र 75 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। उनके साथ ही एहतेशाम ने भी50 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में जेम इलेवन की टीम 23.4 ओवर में 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी। निहाल अहमद ने सर्वाधिक 36 रन बनाए। अरुण तिवारी और धीरेंद्र बाजपेई ने 3-3विकेट झटके।

लीग के अन्य मैचों में कानपुर जेम्स ने मेवरिक्स इलेवन को 4 विकेट से हरा दिया। 2 विकेट लेने वाले आफाक बाबा मैन ऑफ द मैच बने। वहीं राइजिंग टाइटंस ने 16 टू 16 क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से शिकस्त दी। 3 विकेट लेने वाले रजत वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment