रोमांचक मैच में 1 रन से जीता शम्सी स्मेशर्स

 

 

  • शम्सी प्रीमियर लीग में ऑल राउंडर्स ने दिलाई अपनी टीमों को जीत

कानपुर, 19 नवम्बर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन -11 के राउंड -1 का नौंवा मैच रविवार को खेला गया। इसमें सबसे रोमांचक मुकाबला शम्सी स्मेशर्स और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच श्याम ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में शम्सी स्मेशर्स ने मात्र एक रन से जीत हासिल की।

शम्सी सुपर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स 24.3 ओवर में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर की टीम तमाम कोशिशों के बावजूद 25 ओवर में 156 रन ही बना सकी और मात्र एक रन से मैच हार गई। मैन ऑफ द मैच ज़रताब अहमद को मिला जिन्होंने 45 रन बनाए व 1 विकेट भी लिया।

दूसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 24.5 ओवर में आल आउट होकर 142 रन बनाये जिसमें मोहम्मद हनज़ला 3.5 ओवर मे 13 रन देकर 4 विकेट लिया। दूसरी इनिंग में शम्सी सुपर किंग्स ने 11.2 ओवर में 144 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 35 गेंदों में 82 रन बनाये, जिसमे 10 चौके और 5 छक्के मारे व 2 विकेट भी लिए।

तीसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी ब्रदर्स के बीच राहुल सप्रू ग्राउंड में खेला गया। शम्सी ब्रदर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 197 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 22.4 ओवर में 199 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अब्दुल तौफीक़ को मिला जिन्होंने 24 रन बनाये व 3 विकेट लिया।

चौथा मैच शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी रॉयल इलेवन के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रॉयल इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी रॉयल इलेवन ने 24.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 156 रन बनाये। शम्सी स्पोर्टिंग ने 20.5 ओवर में आल आउट होकर 140 रन बनाये। शम्सी रॉयल इलेवन ने 16 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच आमिर अंसारी को मिला जिन्होंने 36 रन बनाये व 2 विकेट लिया।

Leave a Comment