- केडीएमए क्रिकेट लीग में चारों ही टीमों ने बाद में बैटिंग करते हुए दर्ज की जीत
कानपुर, 16 नवम्बर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट के अन्तर्गत गुरुवार को 4 मैच खेले गए। इसमें खाण्डेकर एकेडमी, स्काई क्लब, कानपुर जिमखाना एवं सिटी क्लब ने जीत हासिल की। दिलचस्प बात ये रही कि चारों ही टीमों ने बाद में बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की।
एचएएल मैदान में खेले गए मुकाबले में डायमण्ड क्लब ने सभी विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। सचिन तिवारी ने 41, आर्यन सिंह ने 33 एवं एकलव्य कटियार ने 28 रन नाबाद बनाए। ईशान खन्ना ने 24 पर 5, अभिषेक जायसवाल ने 12 पर 2 एवं शिवम मनी उपाध्याय ने 29 रन पर 2 विकेट लिए। खाण्डेकर क्रिकेट एकेडमी ने 5 विकेट पर 147 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की। बजेन्द्र ने 45, ध्रुव पाण्डे ने 27 एवं हर्षित सिंह ने 26 रन नाबाद बनाए। एकलव्य कटियार ने 34 पर 3 एवं अभिषेक विश्वकर्मा 30 रन पर 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ मैदान में सिविल्स क्लब की टीम 47 रन पर ऑल आउट हो गई। माधव गुप्ता ने मात्र 3 रन देकर 6 विकेट चटकाए एवं आयुष कुमार पाल ने 4 रन पर 2 विकेट लिए। स्काई क्लब ने 2 विकेट खोकर 48 रन बनाकर 8 विकेट से जीत हासिल की। अमृत सचान ने 19 रन नाबाद, बनाए।
राहल सप्रू मैदान में तिलक सोसायटी की टीम 133 रन पर ऑल आउट हो गई। यथार्थ यादव ने 49 एवं रोहित यादव ने 19 रन का योगदान दिया। सत्यम कटियार ने 40 पर 4, लोकेश साहू 16 पर 3 एवं अमन चौधरी ने 21 रन पर 2 विकेट लिए। कानपुर जिमखाना ने 2 विकेट पर 134 रन बनाकर 8 विकेट से विजय प्राप्त कर ली। ईशु सचान ने 30, देवांश श्रीवास्तव ने 48 नावाद, शाश्वत बन्दोह ने 25 रन नाबाद बनाए। अनुज पाल ने 21 रन पर 1 विकेट लिया।
राम लखन भट्ट मैदान पर यशराज क्लब की टीम 74 रन पर ढेर हो गई। प्रतीक गुप्ता ने 26 एवं आर्यन सिंह ने 26 रन का योगदान दिया। समर गांधी ने 15 पर 4, राजेश कुमार राजपूत ने 13 पर 2 विकेट झटके। सिटी क्लब ने 5 विकेट पर 75 रन बनाकर 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। देवांश मिश्रा ने 27 रन नाबाद बनाए, जबकि प्रतीक गुप्ता ने 3 पर 2 एवं शिवांग सिंह ने 11 रन पर 1 विकेट लिया।