आलराउंडर्स के मुकाबले में जगत पर भारी पड़े सचिन

 

 

  • अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में वीएसएसडी कॉलेज ने पीपीएन को 51 रनों से हराया
  • वीएसएसडी के सचिन ने 40 रन बनाने के साथ ही झटके 4 विकेट
  • पीपीएन के लिए जगत ने 4 विकेट लिए और बनाए 37 रन, लेकिन टीम को नहीं दिला सके जीत

कानपुर। डीएवी कॉलेज के बैनर तले अंतरमहाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पीपीएन डिग्री कॉलेज और वीएसएसडी कॉलेज के बीच डीएवी मैदान पर मुकाबला खेला गया। इसमें वीएसएसडी कॉलेज ने 51 रनों से जीत दर्ज की। वीएसएसडी कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 120 रन बनाए, जिसमें सचिन ने 40 और विशान ने 33 रनों का योगदान दिया। जगत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। जवाब में पीपीएन की टीम महज 69 रनों पर आलआउट हो गई। जगत ने सर्वाधिक 37 रन का योगदान दिया। सचिन ने 4 विकेट चटकाए।

Leave a Comment