- नवंबर माह में होने वाली जोनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी सीएसजेएमयू टीम
- इंटर कॉलेजिएट शतरंज प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जागरण कॉलेज और बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज रहा विजेता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के अंतर्गत दो दिवसीय इंटर कॉलेजिएट शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय पी पी एन डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में हुआ। पहले दिन (2 नवंबर को) टीम चैंपियनशिप आयोजित हुई जिसमें बालकों में (9 कॉलेज) व बालिकाओं में (8 कॉलेजों) ने हिस्सा लिया। दोनों ही वर्गों में कुल 3 राउंड के मुकाबले खेले गए। बालक वर्ग में जागरण कॉलेज पांच अंकों के साथ प्रथम, डीएवी कॉलेज पांच अंकों के साथ द्वितीय व सीएसजेएमयू 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा। बालिका वर्ग में क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज पांच अंकों के साथ प्रथम, वीएसएसडी कॉलेज पांच अंकों के साथ द्वितीय व पीपीएन डिग्री कॉलेज तीन अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहा। उसके उपरांत सीएसजेएमयू टीम चयन प्रतियोगिता के लिए बालकों में 18 खिलाड़ी व बालिकाओं में 16 खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया। इन खिलाड़ियों ने 3 नवंबर 2023 को हुई चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। चार राउंड के उपरांत प्रत्येक वर्ग में से 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जो कि नवंबर माह में होने वाली जोनल प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इसके पूर्व कॉलेज के प्रधानाचार्य ‘प्रोफेसर अनूप कुमार सिंह ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ० सुशील शुक्ला ने चयनित खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ० सुहेल रजा ने सभी आए हुए खिलाड़ियों, ऑफिशियल व प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता के चीफ आर्बिटर वीरेश चतुर्वेदी थे व सहायक की भूमिका कुसुम शर्मा, सतेंद्र सिंह व कमल कमानी ने निभाई। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव भी मौजूद थे।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
बालिका वर्ग
Name Club
Nikita VSSD College
Priya Vssd College
Shailavi Katiyar Ram Sahay Govt.College
Aditi Srivastava Christ Church College
Jigyasa Meena Christ Church College
Roshani Kumari Christ Church College
Ritika Pal Ppn College
Anushka Singh PPN College
बालक वर्ग
Aryan Pal Dav College
Prashant Pandey Dav College
Deepak Verma Christ Church College
Tilak Nigam Csjm University
Aditya Arora Jagran College
Aditya Singh Csjm University