सीबीएसई क्लस्टर 4 वॉलीबाल में हिस्सा लेगी कानपुर की डीडी विद्या निकेतन की टीम

 

  • 27 से 30 अक्टूबर तक जे मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा में होगा प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर। सीबीएसई बोर्ड द्वारा अयोजित क्लस्टर 4 वॉलीबाल चैंपियनशिप 2023 जे मिल्टन पब्लिक स्कूल आगरा में 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जा रही है। इस प्रत्योगिता में कानपुर से डी डी विद्या निकेतन एजुकेशन सेंटर चकेरी की टीम भी प्रतिभाग करेगी। टीम का उद्देश्य कानपुर और अपने स्कूल के लिए अधिक से अधिक मेडल जीतकर गौरव बढ़ाना होगा। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पर स्कूल के प्रबंधक मोहन तिवारी, शुभम तिवारी व एचओडी सत्येंद्र सिंह यादव, सुलोचना यादव, प्रधानाचार्य रेनू श्रीवास्तव व स्कूल शिक्षकों ने कोच राजेश मिश्रा को व टीम को अच्छा प्रर्दशन करने के लिए शुभाकामनाएं दी।

Leave a Comment