यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक को मंडलीय टीम घोषित

 

 

कानपुर। उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाले यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स 2023 के योगासन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली कानपुर मंडलीय टीम की घोषणा की गई है। खिलाड़ियों का चयन ट्रॉयल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया। टीम का चयन दो एज ग्रुपों में किया गया है।

यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स 16 से 18 नवंबर को वाराणसी में खेले जाएंगे। इसमें योगासन प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप की स्पर्धा होगी। यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स की कानपुर मंडल की संयोजिका भावना श्रीवास्तव ने बताया कि बीते दिनों हुई ट्रॉयल प्रतियोगिता में कानपुर समेत मंडल के सभी छह जिलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। इस मौके पर यूपी योग एसोसिएशन के महासचिव आचार्य यश पराशर, यूपी योगासन के अध्यक्ष डॉ. एसएल यादव, कानपुर योग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, शिखा शुक्ला, नीलू जायसवाल भी मौजूद रहीं।

चयनित कानपुर मंडल अंडर-14 बालिका टीम

आराध्या सिंह, प्रतिष्ठा सिंह, अंशु, इंदिरा, अंशिका, सुभि पटेल, दीत्य अवस्थी, श्वेता सिंह, रवनीत पाल और अदिति सिंह

कानपुर मंडलीय अंडर-19 बालिका टीम

सौम्या ओझा, दिव्यांशी, वेदिका, निधि, जानवी, सौम्या, अवनी, रतना, प्रशंसा और लक्ष्मी

Leave a Comment