तैराकी प्रतियोगिता के विजेताओं का हुआ सम्मान

 

 

कानपुर। प्रथम जेएमडी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कानपुर तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी के अनुसार, प्रतियोगिता में एलन हाउस खलासी लाइन के अराध्य मिश्रा, वुडबाइन स्कूल के अंजन अवस्थी, सेंट एलॉयसिस के अनन्य अवस्थी, जे के स्कूल के नेस यादव, जे एम डी स्कूल की सेरनिका अवस्थी, अध्या दीक्षित, गौरांशी, एलन हाउस पनकी की नाभ्या सिंह और जे एम डी के गर्वित गुप्ता ने 2 गोल्ड जीते। वहीं शेलिंग हाउस की लविष्का कपूर, डीपीएस कल्याणपुर की अक्षिता अग्रवाल, जेएमडी की अपर्णा दीक्षित और एलन हाउस पनकी के प्रियांशु सिंह ने एक एक गोल्ड मेडल हासिल किया। जे एम डी के संजीव वीक्षित ने पुरस्कार वितरण किया। साथ ही प्रकाश अवस्थी का सम्मान, प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा और एच ओ डी आर डी पाल द्वारा हुआ। कोच शिवांगी राजभर को भी सम्मानित किया गया। 

ईस्ट जोन सीबीएसई तैराकी में हिस्सा लेंगे कानपुर के 70 तैराक

ईस्ट जोन सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता 18 से 20 अक्टूबर के बीच टोरियन वर्ल्ड स्कूल रांची में होगा। प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए कानपुर से प्रकाश अवस्थी के साथ तकनीकी अधिकारी और टीमों का दल 17 अक्टूबर को रांची रवाना होगा। इसमें कानपुर के लगभग दस स्कूलों के 70 तैराक भी रवाना होंगे। इस स्कूलों में DPS कल्याणपुर, बुडवाईन, जेके, गार्डेनिया स्कूल, जे एम डी स्कुल, के डी एम ए वर्ल्ड, एलन हाउस पनकी, खलासी लाइन, डीपीएस उन्नाव आदि शामिल हैं। इस प्रतियोगिता में 4 से 7 नवंबर के मध्य सोनीपत में होने वाली राष्ट्रीय सीबीएसई तैराकी प्रतियोगिता के लिए टीम का भींचायन होगा। 

Leave a Comment