यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स के लिए पेश की दावेदारी

 

 

  • मंटोरा पब्लिक स्कूल में हुए ट्रॉयल प्रतियोगिता में लड़कियों ने दिखाई प्रतिभा
  • मंडलीय टीम के लिए 15 को कानपुर समेत छह जिलों के खिलाड़ी दिखाएंगे दम

कानपुर। उत्तर प्रदेश में पहली बार होने वाले यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स 2023 के योगासन प्रतियोगिता में कानपुर मंडलीय टीम भी प्रतिभाग करेगी। कानपुर मंडलीय टीम के लिए शहर की लगभग सौ लड़कियों ने मंटोरा पब्लिक स्कूल में हुए ट्रॉयल में अपनी दावेदारी पेश की। चयनित खिलाड़ियों को अब 15 अक्तूबर को मंडलीय ट्रॉयल में उन्हें फिर से क्षमता और प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा। इन खिलाड़ियों को ट्रेडिशनल, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप के लिए टीम का चयन होगा।

ट्रायल के आधार पर हुआ चयन
यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में यूथ गर्ल्स मिनी ओलंपिक गेम्स 16 से 18 नवंबर को वाराणसी में खेले जाएंगे। इसमें प्रतिभाग करने वाली कानपुर मंडलीय टीम के लिए शहर की खिलाड़ियों का ट्रॉयल प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया गया है। मंटोरा स्कूल में हुए ट्रॉयल में विभिन्न स्कूलों से आईं सौ छात्राओं में से अलग-अलग कैटेगरी में 15-15 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है। इससे पूर्व ट्रॉयल प्रतियोगिता का उद्घाटन मंटोरा पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर एवं प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर योगासन की छात्रा ने सुन्दर दीप योग के प्रदर्शन में कई योगासन करके सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर कानपुर योग एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, कानपुर ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव रजत आदित्य दीक्षित भी मौजूद रहे।

प्रदेश में परचम लहराएंगी बेटियां
कानपुर मंडल की संयोजक भावना श्रीवास्तव ने बताया कि मंडलीय टीम में चयनित होने वाली लड़कियों को हमारे कोच उन्हें बेहतर बनाने के लिए प्रशिक्षित करेंगे। इस संबंध में जो भी आवश्यक मदद की जा सकती है, उन्हें जरूर की जाएगी। ताकि हमारे मंडल की लड़कियां प्रदेश में अपना परचम फहरा सकें।

Leave a Comment