उद्घोष शतरंज में श्री वेंकटेश्वर और दिल्ली का दबदबा

 

 

कानपुर। कानपुर आईआईटी में 3 दिन से चल रही उद्घोष के अंतर्गत शतरंज प्रतियोगिता में भारतवर्ष के 16 इंजीनियरिंग विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया। 10 अंक के साथ श्री वेंकटेश्वर की टीम पहले, 8 अंक के साथ आईआईटी दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, रोपड़, उड़ीसा व मेजबान उत्तर प्रदेश था। कानपुर चेस एसोसिएशन ने इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराया। इसके उपरांत प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाली टीमों को कुमारी रिद्धिमा देहरिया (सीनियर स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर) ने ट्रॉफी और मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवनकुर शोरोतरिया व आयुष यादव मौजूद थे। प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर हरीश रस्तोगी थे, जबकि सहायक कमल खेमानी व कुसुम शर्मा थी। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव जी ने दी।

प्रतियोगिता के परिणाम
1 – श्री वेंकटेश्वर 10 अंक

2-आई आई आई टी दिल्ली 8 अंक

3-आई आई टी कानपुर ‘ए’ 8 अंक

4-आई आई टी कानपुर ‘बी’ 6 अंक

Leave a Comment