कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के राउंड – 1 का तीसरा मैच खेला गया। इसमें ब्लीड ब्लू, शम्सी पैराडाइस, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी ब्रदर्स और पावर हिटर्स ने जीत दर्ज की। सबसे रोचक बात ये रही कि पांचों ही मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सफलता हासिल की।
पहला मैच ब्लीड ब्लू और शम्सी रेंजर्स के बीच मदर टेरेसा ग्राउंड में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी रेंजर्स ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू ने 23.3 ओवर मे 186 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अश्विनी को मिला जिन्होंने 35 गेंदों में 67 रन बनाये।
दूसरा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी सुपर किंग्स के बीच एलेन हाउस ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी पैराडाइस ने 24 ओवर में 168 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच हिफ्ज़ूर रहमान को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिया।
तीसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी सुपर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर ब्लास्टर ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग 21.4 ओवर में 111 रन बनाकर 2 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच कामरान रहमान को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।
चौथा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच चित्रा क्रिकेट अकादमी में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 24.3 ओवर में आल आउट होकर 148 रन बनाये। दूसरी इंनिंग में शम्सी ब्रदर्स ने 20.5 ओवर में 152 रन बना कर 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जावेद को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट लिया।
पांचवां मैच शम्सी रॉयल इलेवन और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच क्राइस्ट चर्च इंटर ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी रॉयल इलेवन ने 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 208 रन बनाये। शम्सी पॉवर हिटर्स ने 20.1 ओवर में 212 रन बनाकर 4 विकेट से जीता। मैन ऑफ द मैच हैदर बेग को मिला जिन्होंने 46 गेंदों में 107 रन बनाये। उन्होंने पारी में 9 चौके 11 छक्के मारे व 2 विकेट भी लिए।