- नोएडा ओपन राष्ट्रीय चैंपियनशिप: 2023 में कानपुर टीम ने जीता 8 गोल्ड 3 सिल्वर 3 ब्रॉन्ज कुल 14 पदक जीते
कानपुर। 05 से 08 अक्टूबर 2023 को सेक्टर-21ए, नोएडा में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन और गौतम बुद्ध नगर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया प्रथम फ्रेशर्स, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर क्यौर्गी और पूमसे बालक और बालिका ताइक्वांडो चैंपियनशिप: 2023 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूमसे में 77 वर्षीय राम गोपाल बाजपई ने फिर गोल्ड जीतकर साबित कर दिया कि खेल में उम्र सिर्फ एक नंबर है। कानपुर ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश दीक्षित, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सह सचिव सत्येंद्र सिंह यादव, प्रयाग सिंह, सोनाली बिस्ट, रोहित गुप्ता, पवन सूर्यवंशी, अमन चौरसिया, अतुल दुबे, सोनू कटारिया, अपर्णा दुबे, वकील अहमद, राहुल तिवारी ने बधाई दी।
ये रहे पदक विजेता
सौर्य पटेल- गोल्ड
हर्ष चतुर्वेदी – गोल्ड
अक्षत मिश्रा- रजत
वैभव दीक्षित- गोल्ड
आदित्य दीक्षित – रजत
क्योर्गी मे
1) सौर्य पटेल-गोल्ड
2) हर्ष चतुर्वेदी गोल्ड
3)अक्षत मिश्रा- सिल्वर
4)अद्रिका त्यागी-गोल्ड
5) ऋचा देवी- गोल्ड
6) शिखा देवी-कांस्य
7) सिमरन – कांस्य
8) शिवानी गौड़- कांस्य