कानपुर। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप की स्मृति में डॉ. वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी के बैनर तले डीएवी ग्राउंड पर संडे क्रिकेट लीग के 17वें सीजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उद्घाटन मैच में मूनलाइट क्रिकेट क्लब और इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस उप आयुक्त कानपुर नगर नीलाब्जा चौधरी (आईपीएस) ने गुब्बारे उड़ाकर समारोह की शुरुआत की। विशिष्ट अतिथि इंद्रमोहन रोहतगी ने मुख्य अतिथि को बुके व मोमेंटम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ खिलाड़ी और समाजसेवी मो. याकूब, वीरेंद्र शुक्ला, मो. इरफान, हाजी दिलशाद, पूर्व रणजी खिलाड़ी पंकज तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, मो. अख्तर व मो. माजिद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुरील के द्वारा किया गया। अतिथियों का स्वागत, आभार व धन्यवाद डीएवी ग्राउंड के कोच एहसान इमरान के द्वारा किया गया।