- दिल्ली में होने वाली छठवीं अखिल भारतीय फिन फेडरेशन कप 2023 में कानपुर के 35 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
- प्रकाश अवस्थी टेक्निकल अफसर के रूप में तो बेटा विकास और पौत्र राघव और अनन्य बतौर खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
कानपुर। दिल्ली में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाली छठवीं अखिल भारतीय फिन फेडरेशन कप 2023 में उत्तर प्रदेश के लगभग 74 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इसमें अकेले कानपुर से 35 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। दिलचस्प बात ये है कि इस प्रतियोगिता में एक ही परिवार की तीन पीढ़ियां (पिता, पुत्र और पौत्र) भी एक साथ प्रतिभाग करेंगे। यह तीन पीढ़ियां कानपुर में तैराकी के क्षेत्र में प्रसिद्ध अवस्थी परिवार से हैं। इसमें पिता कानपुर तैराकी संघ के सचिव प्रकाश अवस्थी, उनके पुत्र विकास अवस्थी और पौत्र राघव अवस्थी व अनन्य अवस्थी शामिल हैं। टीम के मैनेजर कमलेश अवस्थी होंगे, जबकि कोच दीक्षा जुगरान, मोहिन्ते, तेजेंद्र शर्मा और विकास होंगे। तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रकाश अवस्थी और राकेश यादव, मुकेश और विकास अवस्थी होंगे।
टीम इस प्रकार है
विकास अवस्थी राघव अवस्थी
अनन्य अवस्थी रोहित निषाद
अभिजीत सिंह रवींद्र गौड़
स्नेहा निषाद ब्रजेंद्र
आदित्य पाठक आदिल गर्ग
मृत्युंजय पांडेय यथार्थ मिश्रा
सचिन पांडेय स्वास्तिका दीक्षित
प्रज्ज्वल त्रिपाठी चांदनी उपाध्याय
अमित पाल डॉ. वीके मोंगा
डॉ. सुमित उपाध्याय डॉ. तरुण गोयल
प्रनीत आयुष मंजरी
अचिंत्य उपाध्याय जानवी मित्तल
नक्षत्रा सिंह सायली
आरोही राय तृष्णा बाघमारे
प्रेरणा चौहान निष्ठा दास
मुस्कान भाटी सौरभ बिष्ट
शौर्य मोहनी आन्या अग्रवाल
आयुष यादव