- विकास कनौजिया ने दो गोल्ड और सलमान ने एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतकर बनाया दबदबा
- लाजपत भवन में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में लखनऊ के खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन
कानपुर: नवाबी शहर लखनऊ के बॉडीबिल्डर्स ने कानपुर के लाजपत भवन में आयोजित मि. इंडिया 2023 बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिकल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। कोच अहाना मिश्रा और अमर कुमार के गाइडेंस में लखनऊ के बॉडी बिल्डर्स ने प्रतियोगिता में 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल हासिल किए। विकास कनौजिया ने जूनियर और सीनियर 55 केजी वेट कैट्गरी में गोल्ड मेडल्स जीते, जबकि सलमान ने जूनियर 65-70 केजी में गोल्ड तो सीनियर 65-70 केजी में सिल्वर मेडल जीता। 55-60 केजी में आदर्श राजपूत ने सिल्वर मेडल हासिल किया। ये सभी प्लेयर्स 6 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
मालूम हो कि सलमान खान मिस्टर इंडिया रह चुके हैं और रविवार को उन्होंने फिर मि. इंडिया का खिताब जीता। वहीं, कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके विकास कनौजिया ने जूनियर मिस्टर इंडिया का तमगा हासिल करने में सफलता प्राप्त की। आदर्श राजपूत मि. लखनऊ रह चुके हैं और रविवार को वह मि. इंडिया सिल्वर मेडल हासिल करने में कामयाब रहे। वहीं वुमेन फिजिक्स की शुरुआती तैयारियों में जुटीं सलोनी कनौजिया 6 अक्टूबर को होने वाली प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुईं तो मिस इंडिया रह चुकीं दिशा भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा मि. लखनऊ रह चुके छोटू अली भी प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगे।
विशेष बातचीत में अहाना मिश्रा और अमर कुमार ने बताया कि हम लोग दिन और रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र में एक मुकाम हासिल कर सकें। अब तक हुई सभी प्रतियोगिताओं में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। और हम सबको पूरा विश्वास है कि आगे भी दमदार प्रदर्शन करेंगे। गौरतलब है कि अहाना मिश्रा ने मिस बनारस, मिस पूर्वांचल के साथ ही मिस नार्थ इंडिया में लाजवाब प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं, अमर कुमार अब तक चार बार मिस्टर लखनऊ, दो बार मिस्टर यूपी, मिस्टर पूर्वांचल, मिस्टर पंजाब, मिस्टर नार्थ में बाजी मार चुके हैं।