मिसमैनेजमेंट के बीच यूपी टी20 का फाइनल को दर्शकों ने बनाया हिट

 

  • बड़ी संख्या में फाइनल देखने पहुंची भीड़ ने कानपुर से इंटरनेशनल मैच लखनऊ ले जाने की टीस का कराया एहसास

कानपुर। कानपुर और ग्रीनपार्क से इंटरनेशनल क्रिकेट को लखनऊ ले जाने वाले यूपीसीए को कानपुर के फैंस ने शनिवार को तब आइना दिखा दिया, जब यूपी टी20 लीग के फाइनल में बड़ी तादात में लोग मैच देखने पहुंचे। मैदान का नजारा कुछ ऐसा था, मानों अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा हो। दर्शकों के शोर के बीच खिलाड़ियों का उत्साह भी देखते बन रहा था। हर कोई हैरान था कि उद्घाटन से लेकर सभी लीग मैचों में मैदान दर्शकों को तरसता रहा, लेकिन फाइनल में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने पहुंचकर न सिर्फ फाइनल को हिट करा दिया, बल्कि यूपीसीए को भी अहसास दिला दिया कि कानपुर के लोग क्रिकेट के दीवाने हैं फिर भले ही मैच यूपी स्तर का हो या फिर इंटरनेशनल लेवल का। इस बीच, इतनी बड़ी तादाद में मैच देखने पहुंची भीड़ को संभालने में यूपीसीए का मैनेजमेंट बुरी तरफ फ्लॉप हो गया। जिन एजेंसियों को मैच के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई थी, वो भी सरेंडर कर गईं। नतीजा हजारों की संख्या में फैंस स्टैंड में एंट्री नहीं पा सके, जबकि पुलिस और गार्ड्स को भी भारी मशक्कत करनी पड़ी। मेयर समेत कई लोगों की गाड़ियां भी भीड़ के बीच फंसी रहीं। इस बीच मैदान के बाहर कई जगह से मारपीट की भी खबरें मिलीं।

जमकर चले लात-घूंसे 

यूपी T20 मुकाबला में फाइनल मैच शुरू होने से पहले ग्राउंड में जमकर लात घुसे चले। कई लोगों के बीच मारपीट की सूचना फैलने के बाद पुलिस फोर्स गेट पर तैनात कर दी गई। ग्रीनपार्क के गेट नंबर 7 पर ब्रॉडकास्टिंग के लिए खाना बनाने का ठेका कैटर्स अजय को दिया गया है। नवाबगंज निवासी बबलू ने बताया कि पिछले 15 दिनों से अजय के साथ काम कर रहा था, लेकिन वह मजदूरी नहीं दे रहा था। आज जब उसे पैसा मांगा तो उसने जूते से पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद कंछुल से पीटा, जिससे कि उसके बाएं पैर में गंभीर चोट आ गई। बबलू के साथ मारपीट होता देख अन्य लोग बीच बचाव करने पहुंच गए। इसके बाद लोगों ने अजय को पकड़ लिया। बबलू को लहूलुहान हालत में देख अजय, बबलू को अपनी ही गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी पट्टी करने के बाद मौके से भाग निकला। इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ करने के बाद तहरीर ली। पुलिस का कहना है कि अजय कैटर्स की तलाश की जा रही है। वही गेट नंबर दो पर मामूली बात पर ड्यूटी पर लगे बाउंसर की आपस में झड़प हो गई। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई। वही उसके बाद महिला बाउंसर में भी कहा सुनी हुई और उसके बाद मारपीट होने लगी। इन घटनाओं के बाद सभी गेटों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

Leave a Comment