- एमसीसी मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल में पटेल प्रॉपर्टीज को 26 रन से हराया
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित ओशो ट्रॉफी (संडे लीग) के फाइनल में मयूर मिराकिल्स ने सैफ हसन (66 रन एवं 2 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पटेल प्रॉपर्टीज को 26 रनों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बंथर के एमसीसी मैदान पर दूधिया रोशनी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर मिराकल्स ने सैफ हसन के अलावा अमन यादव (59), आयुष पाठक (41) एवं रौनक सिंह (नॉटआउट 59) के खेल की मदद से 30 ओवर में 5 विकेट पर 271 रन बनाए। जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज की टीम 27.3 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 245 रन ही बना सकी। उसके लिए मनिंदर ने 58, सुशील राय ने 33 एवं अंकित दुग्गल ने 30 रन बनाए। वहीं, सौरभ दीवान ने 55 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
फाइनल मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में सुनील यादव, आसिफ रजा, स्कोरर आशुतोष बाजपेयी एवं मैच रेफरी अजय यादव के अलावा कौशल कुमार, दिनेश कटियार, मो. कासिम, महेश पाल, एसडी तिवारी, दारा सिंह, रामकिशोर एवं तरुण कपूर इत्यादि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह सितंबर माह में आयोजित किया जाएगा।