- गुजरात की टीम रही उपविजेता, बिहार तृतीय स्थान पर
कानपुर। जनपद चंदौली के सदलपुरा स्थित जेएन ग्लोबल एकेडमी में दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें दूसरे दिन सभी वर्गों के खिलाड़ियों ने अपने योग प्रदर्शन के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने राज्य को विजेता बनाने का भरसक प्रयास किया। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्ग में 10 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर मेडल तथा 19 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अंक तालिका में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गुजरात की टीम ने 8 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं, बिहार की टीम ने 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ तृतीय स्थान हासिल किया। हरियाणा, दिल्ली एवं झारखंड राज्य के भी खाते में भी एक-एक मेडल प्राप्त हुआ। कानपुर की चंदा ने सीनियर आयु वर्ग (30 से 35) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
योगा एसोसिएशन ऑफ़ पूर्वांचल के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि योग एससोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश व पूर्वांचल संघ द्वारा जनपद चंदौली में प्रथम बार नेशनल योग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पाण्डेय, रेफरी कमीशन चेयरमैन वैभव प्रताप सिंह, विद्यालय के डायरेक्टर आराध्या सिंह, अमित सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व स्मृति चिन्ह देने के बाद ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर जज की भूमिका में हैप्पी सिंह, सुनीता कुमारी, शालिनी शर्मा, सपना अग्रहरि रहीं। प्रताप नारायण चौबे, रोहित यादव, आशुतोष यादव ने टाइम कीपर की भूमिका निभाई। अनिल मौर्या, दीपमाला, चिराग, विशाल सिंह, के एन सिंह कोच के रूप में उपस्थित रहे।
ये मेडलिस्ट भी रहे मौजूद
गोल्डः आरती, उज्जवला पाण्डेय, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार, प्रखर, प्रियांशु यादव, आदित्य वेदराज, शालिनी जायसवाल, मोहम्मद समीर
सिल्वरः खुशी सिंह, दीपक कुमार, अमन सिंह, अनिकेत चौहान
ब्रांजः आंचल, प्रज्ञा, आज्ञा गौतम, जीत पाण्डेय, स्मृति यादव