कानपुर। महिला महाविद्यालय कानपुर की एनसीसी, एनएसएस इकाई तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वधान में आजादी के 77वें राष्ट्रीय महापर्व को मनाने के महाविद्यालय की कैडेट्स एवं छात्राओं द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत सोमवार को वृक्षारोपण तथा जन जागरण रैली निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर अंजू चौधरी के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि आज आजादी के 77वें वर्ष की शुभारंभ में और आजादी के 76वें वर्ष के समारोह के समापन अवसर पर मेरी माटी मेरा देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाया गया अभियान है, जिसे हम सभी को घर-घर तक पहुंचाना है और भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा यह कर्तव्य है कि हमें सदैव अपने राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए और अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।
इस अवसर पर महाविद्यालय की लगभग 250 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की प्रवक्ता तथा एनसीसी प्रभारी डॉ दीपाली निगम तथा एनएसएस प्रभारी डॉ सबा यूनुस के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रोफेसर प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रो० कल्पना श्रीवास्तव, प्रो० ममता गंगवार, प्रो० संगीता सितानी, प्रोफेसर रश्मि चतुर्वेदी, प्रोफेसर ज्योति किरण, प्रो० दीपाली श्रीवास्तव, डॉक्टर सुमन लता, डॉ रश्मि सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
तस्वीरों में देखिए रैली और वृक्षारोपण की झलक…