- स्कूल की डायरेक्टर सेहवा रहमान ने विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की और स्कूल की प्रधानाचार्य समिता मुखर्जी ने दोनों वर्गों के बोर्ड विजेता व बेस्ट परफॉर्मर खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कानपुर। वुडबाइन गार्डेनिया स्कूल कल्याणपुर में चल रही चार दिवसीय के एस एस शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को चौथे दिन बालक वर्ग के फाइनल राउंड के मुकाबले खेले गए। कक्षा 6 – 8 व कक्षा 9 – 12 वर्ग के मुकाबलों में श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ने दोनों ही वर्गों में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। वही दोनों ही वर्गों में डीपीएस आजाद नगर द्वितीय स्थान पर रहा। केएसएस अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में यह अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगिता थी जिसमें 4 ग्रुपों में बालकों में 41 व बालिकाओं में 36 स्कूलों के 385 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
फाइनल राउंड के उपरांत स्कूल की डायरेक्टर सेहवा रहमान ने विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान की और स्कूल की प्रधानाचार्य समिता मुखर्जी ने दोनों वर्गों के बोर्ड विजेता व बेस्ट परफॉर्मर खिलाड़ियों को ट्राफी, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इसके साथ कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव को उनके सफल संचालन करने पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जीडी गोयनका स्कूल टीम को प्रतियोगिता में फेयर प्ले अवार्ड से नवाजा गया। टूर्नामेंट रिपोर्ट चीफ आर्बिटर कुसुम शर्मा ने प्रतियोगिता के आब्जर्वर जयदीप दीक्षित जी (प्रधानाचार्य गार्डेनिया पब्लिक स्कूल) को सौंपी। इस कार्यक्रम का संचालन वसीमा मलिक ने किया। इस अवसर पर शकुंतला यादव, क्रीडा अधीक्षक दीपक अवस्थी, क्रीड़ा अध्यापिका शालिनी अवस्थी एवं मोहम्मद साकिब मौजूद थे। टूर्नामेंट में सहायक आर्बिटर की भूमिका रूपा शुक्ला, कमल खेमानी, प्रशांत शुक्ला ने निभाई।
फाइनल राउंड के उपरांत परिणाम
(कक्षा 9 से 12 वर्ग बालक )
#टीम चैंपियनशिप #
विजेता:- श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ।
प्रथम उप विजेता :- डी पी एस आजाद नगर ।
द्वितीय उप विजेता :- ऐलन हाउस खलासी।
बोर्ड विजेता
1= सौम्या यादव (गौरव मेमोरियल )।
2= ओम मिश्रा (प्रताप इंटरनेशनल )।
3= अमन चंद्रा (नर्चर इंटरनेशनल )।
4= सिवान शुक्ला ( मंटोरा पब्लिक स्कूल )।
5= प्रत्यक्ष पाल (पंडित दीनदयाल)।
बेस्ट परफॉर्मेंस
1 तन्मय सिंह (माउंट लिट्रा जी स्कूल)
2 करण वर्मा (गुरु नानक पब्लिक स्कूल लाजपत नगर)
3 कृष्णा यादव (जुगल देवी स्कूल)
4 अमन दीक्षित (नर्चर इंटरनेशनल स्कूल)
कक्षा 6 से 8 बालक वर्ग
(टीम चैंपियनशिप)
प्रथम स्थान: श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ।
द्वितीय स्थान :- डी पी एस आजाद नगर ।
तृतीय स्थान :- प्रभात सीनियर सेकेंडरी स्कूल।
बोर्ड विजेता
1st board:-आदित्य प्रताप सिंह (द चिंनटल स्कूल कल्याणपुर ) ।
2nd board:- अगस्त्य गुप्ता (एनएलके अकैडमी ) ।
3rd board :- आकाश शंकर ( नर्चर इंटरनेशनल).।
4rth board:- आग्रह सिंह (पंडित दीनदयाल स्कूल)।
5th board:- श्रेय यादव (गार्डेनिया पब्लिक स्कूल)।
बेस्ट परफॉर्मर
1:- अचिंत्य चौहान ( माउंट लिट्रा जी उन्नाव)।
2:- अश्विन वर्मा (ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल)।
3:- आदित्य श्रीवास्तव (जी डी गोयनका स्कूल )।
4:- अनिरुद्ध अवस्थी (डॉक्टर विरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कल्याणपुर)।
तस्वीरों में देखिए प्रतियोगिता के समापन समारोह की झलक…