- डिस्ट्रिक्ट व जोनल ट्रायल के माध्यम से चुनी जाएगी टीम, 31 जुलाई को ग्रीनपार्क में होंगे ट्रायल
कानपुर। मऊ में 8 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाली इंटर जोनल जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनिशप (बालक) में भाग लेने के लिए कानपुर जिला और मंडल टीम का ट्रायल एक अगस्त को ग्रीनपार्क में आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रही प्रतियोगिता में कानपुर जोन की टीम का हिस्सा बनने के इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे। ऐसे खिलाड़ियों की जन्मतिथि एक जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2009 के बीच होनी अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी 4 फोटो, मूल जन्म तिथि प्रमाण पत्र के साथ ग्रीनपार्क ग्राउंड में चयनकर्ता आसिफ इकबाल, राजकुमार, सुनील कुमार से संपर्क कर सकते हैं।