लखनऊ में खेली जा रही महिला ओलंपिक में जलवा बिखेरेंगी कानपुर की लड़कियां

 

  • छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की मानसी, अपूर्वा, नेहा, शिवांगी तथा पल्लवी कराटे प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा

कानपुर। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 26 से लेकर के 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में महिलाओं और बालिकाओं के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं (महिला ओलंपिक) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 28 जुलाई को कराटे की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की छात्राएं मानसी मौर्य, अपूर्वा, नेहा, शिवांगी तथा पल्लवी का चयन किया गया है। वाइस चांसलर विनय पाठक ने चयनित छात्राओं को प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स के सचिव आशीष कटिहार तथा विभागाध्यक्ष डॉ सरवन एवं विशाल, निमिषा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के जज विजय कुमार ऑफिशियल रहेंगे। छात्राएं कोच राज पाठक के साथ शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगी।

Leave a Comment