भारतीय शतरंज लीग में खेलेंगे देश और दुनिया के सितारे

 

  • ग्लोबल शतरंज लीग की तर्ज पर एआईसीएफ इसी वर्ष शुरू करेगा भारतीय शतरंज लीग
  • होटल लैंडमार्क में आयोजित एजीएम के बाद प्रेसीडेंट डॉ. संजय कपूर ने किया ऐलान
  • पूरे देश में शतरंज की गतिविधियों को देखने के लिए एआईसीएफ बनाएगा मैनेजमेंट बोर्ड
  • चीन के हागझोऊ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए की गई भारतीय टीम की घोषणा

कानपुर, 9 जुलाई। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने इस वर्ष के अंत तक भारतीय शतरंज लीग के आयोजन का लक्ष्य तय किया है। इस ऐतिहासिक पहल की घोषणा एआईसीएफ के प्रेसीडेंट डॉ. संजय कपूर ने रविवार को होटल लैंडमार्क में फेडरेशन की वार्षिक आम सभा बैठक (एजीएम) के सफलतापूर्वक समापन पर कही। उन्होंने कहा कि भारतीय शतरंज लीग इस साल के अंत तक एक वास्तविकता बन सकती है, क्योंकि जल्द ही इसके लिए हम टेंडर जारी करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुबई में हाल ही में समाप्त हुई ग्लोबल शतरंज लीग की बड़ी सफलता के बाद यह लगभग जरूरी था कि एआईसीएफ अपनी स्वयं की एक लीग की घोषणा करे। हम एक नई प्रक्रिया पर सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं जो जल्द ही लागू होगी। इसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है, जो फ्रेंचाइजी के आधार पर होगा। इसमें देश और दुनिया के बड़े दिग्गज खेलते नजर आएंगे। फेडरेशन की एजीएम में 32 राज्य सदस्य इकाइयों के प्रतिनिधि, सम्मानित गणमान्य व्यक्ति और प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

फिडे की तर्ज पर बनेगा मैनेजमेंट बोर्ड
डॉ. संजय कपूर ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही एआईसीएफ फिडे की तर्ज पर एक मैनेजमेंट बोर्ड बनाएगा। यह मैनेजमेंट बोर्ड प्रोफेशनल तरीके से पूरे देश में शतरंज की गतिविधियों को देखेगा। यह बोर्ड एआईसीएफ के सभी महत्वपूर्ण मामलों को देखेगा। इस मैनेजमेंट में पूरी प्रोफेशनल्स की एक टीम होगी, जो चीजों का निर्धारण करेगी। इसके मेंबर्स की संख्या प्रारूप के हिसाब से तय की जाएगी। इसके अलावा, एआईसीएफ ने राजस्व की देखभाल करने और अधिक प्रायोजन लाने के लिए पेशेवर एजेंसी को बोर्ड पर लाने का भी फैसला किया।

राज्यों को मिलेगा 7 लाख रुपए का फंड
डॉ. संजय कपूर ने ये भी ऐलान किया कि सभी राज्यों के लिए एक विकास कार्यक्रम आयोजित करने की भी योजना है और इस संबंध में एआईसीएफ के सभी सहयोगियों को 200 शतरंज सेटों के अलावा प्रति वर्ष 7 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार हमने तय किया है कि राज्यों को उनकी जरूरत के हिसाब से डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हर राज्य की अपनी अलग मांग होती है और हमारा प्रयास उसे पूरा करने का होगा। फिलहाल उन्हें विकास के लिए 7 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे, जो आगे भविष्य में 25 लाख तक जा सकते हैं। इसके लिए पूरी कार्ययोजना पर काम किया जा रहा है।

12 दिसंबर को मनाएंगे नेशनल चेस डे
डॉ. संजय कपूर ने बताया कि हाल ही में हमने इंटरनेशनल चेस डे सेलिब्रेट किया है, लेकिन फेडरेशन ने तय किया है कि हम अपना नेशनल चेस डे भी मनाएंगे, जो कि 12 दिसंबर को होगा। यह वही दिन है, जब फेडरेशन की नींव रखी गई थी। यह हमारे लिए ऐतिहासिक अवसर होगा।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा
एआईसीएफ ने चीन के हांगझोउ में सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भी टीम की घोषणा की। ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, विदित गुजराती, पी हरिकृष्णा, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रागनानंदा ओपन वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि महिलाओं में के हंपी, डी हरिका, आर वसीहाली, वंतिका अग्रवाल और बी सविथा श्री महिला टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

2 और नेशनल प्रतियोगिताओं को किया सम्मिलित
एआईसीएफ के महासचिव भरत सिंह चौहान ने बताया कि इस बार हमने अपने नेशनल इवेंट में 2 और प्रतियोगिताएं सम्मिलित की हैं। इनमें से एक वेटरन चैंपियनशिप है, जबकि दूसरी नेशनल यूथ रैपिड एंड ब्लिट्ज चैंपियनशिप होगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारत एशियन जूनियर चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है, जो जमशेदपुर में होने वाली है। वहीं, वर्ल्ड कप में इस बार भारत की ओर से सबसे ज्यादा 17 खिलाड़ी हिस्सा लेने जा रहे हैं। वर्ल्ड कप इंडोनेशिया के बाकू में इसी वर्ष आयोजित होना है।

Leave a Comment