अंडर-12 में सरताज इलेवन ने हासिल की ट्रॉफी
कानपुर। डीएवी ग्राउंड पर धारा रानी की स्मृति में खेली गई अंडर-12 व अंडर-14 प्रतियोगिता में सरताज इलेवन और जीटीबी वॉरियर्स की टीमें विजेता बनीं। अंडर-12 में जहां सरताज इलेवन ने खिताबी मुकाबले में जीटीबी वॉरियर्स को 13 रनों से हराया तो वहीं, अंडर-14 फाइनल में जीटीबी वॉरियर्स की टीम आनंद्श्वर पॉलीपैक पर 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
अंडर-12 फाइनल में सरताज इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में बिना विकेट गंवाए 147 रन बनाए। उसके लिए अर्पित ने सर्वाधिक 77 और हर्षित ने 55 रनों का योगदान दिया। जवाब में जीटीबी की टीम 3 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। विराट ने 52 और राघवेंद्र ने 40 रन बनाए। पूर् रणजी खिलाड़ी हसमत हुसैन ने राघवेंद्र पाल को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया, जबकि पंकज तिवारी ने अक्षत सारस्वत को बेस्ट बॉलर के पुरस्कार से नवाजा। रजनीश श्रीवास्तव ने अर्पित गिरी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से पुरस्कृत किया।
अंडर-14 खिताबी मुकाबले में आनंदेश्वर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 85 रनों पर ढेर हो गई। अव्यांश ने सर्वाधिक 21 रन बनाए, जबकि सारिक ने 4 विकेट झटके तो अक्षत ने 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में जीटीबी की टीम ने यह लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कार्तिक ने 25 और कार्तिकेय ने 20 रनों का योगदान दिया। सुधीर श्रीवास्तव ने अव्यांश पांडे को बेस्ट बैट्समैन, पंकज तिवारी ने अक्षत सारस्वत को बेस्ट बॉलर, जबकि हसमत हुसैन ने स्वीटी चौहान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. दीपक कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता के आयोजक व कोच एहसान इमरान ने स्मृति चिन्ह देकर किया। इस मौके पर उन्होंने मो. शाकिर, नंद किशोर, परवेज अहमद, सुनील, अमित, संजीव, विशाल, मनोज आदि उपस्थित रहे। सभी खिलाड़ियों व अतिथियों का स्वागत भी किया।