- 23 जून से 26 जून तक डिघा वेस्ट बंगाल मे होने वाली 21वी डार्टस नेशनल चैंपियनशिप मे (10 पुरुष एव 10 महिला) उत्तर प्रदेश टीम का ऐलान
कानपुर। एलेन हाउस पब्लिक स्कूल मे सम्पन्न हुई 6वीं राज्य स्तरीय डार्टस प्रतियोगिता और उत्तर प्रदेश ग्रांड स्लेम प्रतियोगिता के विजताओ के आधार पर 20 सदस्यीय उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया गया जो की वेस्ट बंगाल डिघा मे 23 जून से 26 जून तक 21वीं नेशनल डार्टस चैंपियनशिप मे प्रतिभाग करेगी। इस प्रतियोगिता मे 16 राज्यो के 20-20 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता से 12 खिलाड़ियो का चयन डार्टस वर्ल्ड कप प्रतियोगिता के लिए होगा जो की डेन्मार्क मे सेप्टेम्बर माह मे होगी। प्रदेश अध्यक्ष अमन सचान ने जानकारी दी की टीम कोच की भूमिका मे डीपीएस स्कूल की निधि जैन और भारतीय रेल्वे के राष्ट्रीय खिलाड़ी राम कुमार होंगे।
टीम इस प्रकार है
पुरुष वर्गः शैलेश कुमार (कैप्टन), राम कुमार सीसोदिया, सुनील कुमार, प्रमोद कुमार, अंकुर गर्ग, आयुष गुप्ता, रितिक कुमार, अरयन साहू, प्रियम कुमार, प्रतीक अग्रहरी,
महिला वर्ग महिमा गौतम, नेहा गौतम, अलताशा अंसारी,रेशम नशीम,अनुस्मिता श्रीवात्सव,अर्चिता थापा,आरुषि कुमारी, तनिशा मुनीर,आकृति गुप्ता, कल्पना पाल।
बॉस डबल्ज मुकाबले मे शैलेश कुमार- अरयन साहू और तेजस्व यादव एवं ऋषभ दावेदारी प्रस्तुत करेंगे।
वही मिक्स्ड इवैंट के शैलेश कुमार – महिमा गौतम, अमन सचान – अर्चिता थापा और अरयन साहू – आरुषि कुमारी प्रतिभाग करेंगे ।
महिला डबल्ज मे महिमा गौतम – अर्चिता थापा और अनुस्मिता – अलताशा प्रतिभाग करेंगे।