कानपुर की ऐशानी सिंह बनी गणेशा ईको कप विजेता

 

  • योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट फर्स्ट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता गणेशा ईको कप का सफल समापन
  • बालिका एकल व मिश्रित युगल में ऐशानी ने खिताब जीतकर कानपुर का बढ़ाया गौरव, बालक एकल में नीर नेहवाल बने विजेता

 

कानपुर। कानपुर के ग्रीनपार्क स्थित बैडमिंटन हॉल में रविवार को संपन्न हुई चार दिवसीय योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता में बालक एकल वर्ग का खिताब नोएडा के नीर नेहवाल ने, जबकि बालिका एकल वर्ग का खिताब कानपुर की ऐशानी सिंह ने हासिल किया। नीर नेहवाल ने जहां फाइनल में उन्नाव के देव माहेश्वरी को कड़े मुकाबले में 18-21, 21-5, 21-16 से मात दी तो वहीं ऐशानी सिंह ने लखनऊ की पावनी कालरा को खिताबी मुकाबले में 20-22, 21-15, 21-16 से हराया।

इसके अलावा बालक युगल वर्ग में देव माहेश्वरी (उन्नाव) और आराध्य शर्मा (बुलंदशहर) ने अर्चित सिन्हा (उन्नाव) और शिवम वर्मा (अलीगढ़) की जोड़ी को 15-21, 21-13, 21-18 से हराकर खिताबी जीत हासिल की। इसी तरह, बालिका युगल वर्ग में अलीगढ़ की सुजाता सिंह व रामा सिंह की जोड़ी ने लखनऊ की पावनी कालरा व नेहल नीरू मित्तल को 21-13, 21-08 से मात देकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।

मिश्रित युगल वर्ग में कानपुर की ऐशानी सिंह व उज्जवल तोमर (मुजफ्फरनगर) ने अलीगढ़ के शिवम वर्मा और सुजाता सिंह की जोड़ी को 22-20, 21-19 से हराकर खिताब अपने नाम किया। संघर्षपूर्ण व रोमांचक फाइनल में विजयी हुए खिलाड़ियों को गणेशा इकोस्फीयर एसबीआई की ओर से 100000 नगद राशि प्रदान की गई। आए हुए गणमान्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रदेश भर से आए हुए सभी खिलाड़ियों ने ग्रीनपार्क अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन वातानुकूलित हॉल को जमकर सराहा।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदीप कुमार गोयनका, डायरेक्टर गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड, भरत कुमार सजनानी, सीएस गणेशा इकोस्फीयर लिमिटेड, सुनील कुमार मिश्रा, प्राध्यापक डीएवी कॉलेज प्रांत महासचिव विज्ञान भारती, मनोज कुमार सिंह, डॉ ए के अग्रवाल, सुशील गुप्ता, डी पी सिंह, महीप सक्सेना, डॉ पी पुरुषोत्तमन, डॉ स्वदेश श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी, विनोद कोहली, दिनेश कटियार, डॉ देवेंद्र द्विवेदी, अपूर्व तिवारी, विनोद अग्रवाल, आशीष गौड़, सैफाली कुमारी, नीरज बिस्ट, अतुल उपाध्याय, अनुज कुमार गौतम मौजूद रहे। आशुतोष सत्यम से संचालन का जिम्मा संभाला।

 

Leave a Comment