कानपुर की ऐशानी सिंह और झांसी के रेहान सिद्दीकी को मिली टॉप सीड 

 

ग्रीनपार्क में शुरू हो रही योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट फर्स्ट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन चैंपियनशिप फॉर गणेशा इको कप का गुरुवार को होगा शुभारंभ

प्रतियोगिता से पहले तैयारियों में खिलाड़ियों ने बहाया पसीना।

 

कानपुर। 15 जून से ग्रीनपार्क के बैडमिंटन हॉल में शुरू हो रही योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट फर्स्ट जूनियर अंडर-19 मेजर बैडमिंटन प्रतियोगिता ‘गणेशा इको कप’ के लिए कानपुर की ऐशानी सिंह को बालिका एकल वर्ग मे प्रथम वरीयता प्राप्त हुई है। वहीं बालक वर्ग मे झांसी के रेहान सिद्दीकी को प्रथम व आराध्य शर्मा बुलंद शहर को द्वितीय वरीयता मिली है। इसके अलावा लक्ष्मी शुक्ला, आरल द्विवेदी, शांविका गुप्ता बालिका वर्ग में, जबकि बालक वर्ग मे अनुग्रह गुप्ता, नमन यादव, प्रबल प्रताप, मो. युसुफ आलम, प्रथम सिंह, यथार्थ पाल, अमृतान्शु तिवारी, कन्हैया गुप्ता, यश अपनी चुनौती पेश करेंगे। बुधवार को ग्रीन पार्क में मुख्य रूप से अध्यक्ष केडीबीए डॉ एके अग्रवाल, उपाध्यक्ष केडीबीए सुशील गुप्ता, सचिव केडीबीए डीपी सिंह, प्रतियोगिता संचालन सचिव महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशीष गौड़, कोच रमेश यादव के अतिरिक्त कानपुर बैडमिंटन के पदाधिकारी तैयारियां कराते हुए दिखे।

ग्रीनपार्क बैडमिंटन हॉल के चारों कोर्ट पर होंगे मुकाबले।

 

5 वर्गों में 273 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे होगा। 4 दिवसीय प्रतियोगिता ग्रीन पार्क स्टेडियम के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन वातानुकूलित हॉल के 4 बैडमिंटन कोर्ट में खेली जायेगी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 273 खिलाड़ी 5 वर्गो मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता में विजयी खिलाड़ियों में कुल पुरस्कार राशि 100000 (एक लाख रुपए) वितरित की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी अय्यर, जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नीलेश द्विवेदी, उप जनरल मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कानपुर राजीव रावत, उप खेल निदेशक कानपुर मुद्रिका पाठक द्वारा किया जाएगा। चीफ रेफरी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर रवि दीक्षित व अन्य 10 अंपायर प्रतियोगिता का संचालन करेंगे।

Leave a Comment